Abu Azmi Reacted On Rajshree More Issue: मुंबई में मराठी भाषा को लेकर चल रहे विवाद के बीच समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष और विधायक अबू आजमी ने MNS नेता जावेद शेख के बेटे राहिल शेख पर लगे गंभीर आरोपों को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि मराठी भाषा और संस्कृति का सम्मान हर नागरिक को करना चाहिए, लेकिन कुछ लोग सिर्फ दिखावे के लिए मराठी प्रेम जताते हैं.
‘आओ बिहार, पटक-पटककर मारेंगे..’ भाषा विवाद पर निशिकांत दुबे का ठाकरे बंधुओं पर फूटा गुस्सा, उद्धव ठाकरे ने कह दिया ‘लकड़बग्घा’
‘बदसलूकी का वीडियो शर्मनाक’
अबू आजमी ने कहा कि जिस तरह से राहिल शेख का राजश्री मोरे से की गई बदसलूकी का वीडियो सामने आया है, वह शर्मनाक है. उन्होंने कहा कि “ऐसा लगता है कि इन लोगों को लड़ाई-झगड़े की आदत है. इन्हें मराठी से कोई प्रेम नहीं है. अगर होता तो ये मराठी महिलाओं के साथ ऐसा व्यवहार नहीं करते. ये बस जनता की आंखों में धूल झोंकने की कोशिश कर रहे हैं.”
यमुना में अवैध खनन मामला : सीएम रेखा ने सीएम योगी को लिखा पत्र, तत्काल एक्शन लेने का किया आग्रह
‘मराठी के नाम पर झगड़ा कराना इनका काम’
आजमी सवाल उठाया कि “एमएनएस के लोगों ने मराठी समाज के लिए कौन सा काम किया? उन्होंने आज तक सिर्फ मराठी और उत्तर भारतीयों को लड़ाना. हिंदू मराठी के नाम झगड़ा कराना. ये काम इनका है. मैं नहीं समझता हूं कि ये लोग मराठी जनता के लिए कोई अच्छा काम कर रहे हैं.”
‘केंद्र असहाय है’…जस्टिस वर्मा के घर से मिले कैश पर बोले उपराष्ट्रपति धनखड़, कहा- केस में तुरंत FIR की जरूरत..
‘पुलिस सत्ता पक्ष के लोगों को हाथ लगाने को तैयार नहीं’
अबू आजमी ने लॉ एंड ऑर्डर पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि “पुलिस सत्ता पक्ष के लोगों को हाथ लगाने को तैयार नहीं है. हम एफआईआर करने जाते हैं. पुलिस एफआईआर लेती नहीं है और दूसरे लोगों की एफआईआर ले लेती है. पुलिस सत्ता पक्ष के लोगों की बात सुनती है.”
पति से झगड़ा होने पर पत्नी घर छोड़कर भागी : ट्रेन में हैवानों ने गैंगरेप कर पटरी पर फेंका, कट गया पैर
‘ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो’
उन्होंने कहा कि “जिस तरह से एमएनएस के नेता के बेटे ने इतना बड़ा एक्सीडेंट किया, औरत के साथ बदतमीजी की, ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होना चाहिए.” आरोपी की गिरफ्तारी अभी तक न होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि “ये सरकार का ढीलापन है. सरकार सोचती है कि हमें वोट मिले, अगर लॉ एंड ऑर्डर खराब है तो चलेगा.” उन्होंने कहा कि इस तरह की चीज महाराष्ट्र के लिए बिल्कुल ठीक नहीं है.
सारी भाषाएं मातृभाषा.. मराठी विवाद के बीच RSS नेता सुनील आंबेकर का बड़ा बयान, कहा- पूरे देश में होगा हिंदू सम्मेलन, घर-घर जाएंगे कार्यकर्ता
महाराष्ट्र की जमीन ने लोगों को बनाया करोड़पति- आजमी
अबू आजमी ने BJP सांसद निशिकांत दुबे के बयान पर भी पलटवार किया. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में लोग भूखे आते हैं. महाराष्ट्र की जमीन बहुत अच्छी है. यहां पर मराठी भाइयों के साथ हमारे उत्तर भारतीयों के बहुत से लोग आते हैं. ये कुछ थोड़े से लोग हैं, जो अपनी जमीन तलाश कर रहे हैं. राजनीतिक फायदे के लिए लोगों को लड़ा रहे. उन्होंने कहा कि “महाराष्ट्र में कई हजार लोग ट्रेन में बगैर टिकट के आए थे और आने के बाद वो करोड़पति, अरबपति बन चुके हैं.”
संजय निरुपम ने भी MNS पर किया हमला
वहीं इस पूरे मामले पर निरुपम ने भी सीधे मनसे को घेरा है। संजय निरुपम ने एक्स पर लिखा है कि नशे में धुत। अधनंगा। एक मराठी भाषिक महिला के साथ गाली-गलौज करता हुआ मनसे का नेता पुत्र। ऊपर से अपने बाप के रसूख़ की धौंस दे रहा है। मराठी स्वाभिमान की रक्षा करने का दावा करनेवालों का असली चेहरा देखिए। क्या इन्हीं मुसलमानों के दबाव में मनसेवाले हिंदुओं पर हमले कर रहे हैं?
क्या है पूरा मामला?
राखी सांवत की पूर्व दोस्त राजश्री ठाकरे का आरोप है कि अंधेरी इलाके में उनकी कार एक युवक ने टक्कर मारी। नशे में धुत युवक ने बाद में पिता के मनसे का उपाध्यक्ष होने की बात कहकर धौंस भी दी। राजश्री मोरे के अनुसार इस दौरान युवक ने कपड़े नहीं पहन रखे थे। राजश्री मोरे सोशल इंफ्लुएंसर भी हैं। राजश्री मोरे की कार को टक्कर मारने का आरोपी मनसे नेता जावेद शेख (Javed shaikh mns) का बेटा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। लड़के की पहचान राहिल जावेद शेख के तौर पर हुई है। मनसे नेता जावेद शेख के बेटे राहिल जावेद शेख द्वारा कथित तौर पर राजश्री मोरे से कथित तौर दुर्व्यवहार किए जाने के बाद मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक