महाराष्ट्र के समाजवार्दी पार्टी (Samajwadi Party) प्रदेश अध्यक्ष और विधायक अबू आजमी (Abu Azmi) ने औरंगजेब (Aurangzeb) पर मचे बवाल के बाद अपने बयान पर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि, मेरे शब्दों को तोड़-मरोड़ कर दिखाया गया है. मैंने औरंगजेब के बारे में वही कहा है जो इतिहासकरों और लेखकों ने कहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि, मैनें छत्रपति शिवाजी महाराज, संभाजी महाराज या अन्य किसी भी महापुरुषों के बारे में कोई अपमानजनक टिप्पणी नहीं की है

‘हे भगवान ये कैसा इम्तिहान…’, बोर्ड परीक्षा के चंद घंटे पहले मां की मौत, पार्थिव शरीर से आर्शीवाद, आंखो में आंसू लिए एग्जाम देने निकला छात्र, दिल को झकझोर देगी सुनील की कहानी

सपा नेता और मानखुर्द शिवाजी नगर सीट से विधायक अबू आजमी ने औरंगजेब को महान बताया था. उनके इस बयान के बाद महाराष्ट्र में सियासी बवंडर खड़ा हो गया. अबू आजमी ने आखिरकार मंगलवार को ट्वीट कर अपना बयान वापस ले लिया है. सपा नेता ने दावा किया है कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है.

अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला: SC के बाद अब दिल्ली HC ने भी दी क्रिश्चियन मिशेल को जमानत, 6 साल से जेल में है आरोपी

अबू आजमी ने सोशल मीडिया में एक्स में लिखा, ‘मेरे शब्दों को तोड़-मरोड़ कर दिखाया गया है. औरंगजेब रहमतुल्लाह अलेह के बारे में मैंने वही कहा है जो इतिहासकारों और लेखकों ने कहा है. उन्होनें आगे लिखा, मैंने छत्रपति शिवाजी महाराज, संभाजी महाराज या अन्य किसी भी महापुरुषों के बारे में कोई अपमानजनक टिप्पणी नहीं की है, लेकिन फिर भी मेरी इस बात से कोई आहत हुआ है तो मैं अपने शब्द, अपना स्टेटमेंट वापस लेता हूं.

‘सरेंडर के लिए मजबूर कर रहे…’, हथियारों की मदद रोकने पर अमेरिका पर भड़का यूक्रेन, कहा- यह फैसला विश्वासघात मिलने के बराबर

अबू आजी ने कहा कि, इस बात को राजनीतिक मुद्दा बनाया जा रहा है और इसकी वजह से महाराष्ट्र विधानसभा के बजट सत्र को बंद करना मैं समझता हूं कि यह महाराष्ट्र की जनता का नुकसान करना है.’

महिला दिवस पर इस राज्य की महिलाओं के खाते में आएगी डबल रकम, 8 मार्च से पहले सरकार देगी तोहफा

डिप्टी सीएम शिंदे ने की देशद्रोह की मांग

अबु आजमी के बयान पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि, सपा नेता की हिम्मत कैसे हुई औरंगजेब की तारीफ करने की. उन्होंने ने कहा कि जिसने हमारे महाराज को तकलीफ दी वो कैसे बड़ा और महान हो सकता है. डिप्टी सीएम ने कहा कि अबू आजमी हमेशा ऐसा आपत्तिजनक बयान देते रहते है, उनके खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज होने चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि आजमी ही नहीं अगर कोई भी इस तरह का आपत्तिजनक बयान देता है तो उसपर तुरंत केस दर्ज होना चाहिए.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m