Sunil Narine Yorker Ball: वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर सुनील नरेन का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें उनकी जादुई गेंद पर विपक्षी टीम का बल्लेबाज खड़े-खड़े क्लीन बोल्ड हो गया.

Abu Dhabi T10 League 2024: वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर सुनील नरेन अपनी शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी के लिए दुनिया भर में मशहूर हैं. इन दिनों वो अबू धाबी टी10 लीग में खेल रहे हैं. न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने 28 नवंबर को नॉर्दर्न वॉरियर्स के खिलाफ मैच में अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाया. इस दौरान उन्होंने एक ऐसी यॉर्कर डाली, जिस पर विरोधी टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनसन चार्ल्स चारों खाने चित हो गए. अब इसका वीडियो वायरल हो रहा है.

दरअसल, 28 नवंबर को नॉर्दर्न वॉरियर्स और न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स के बीच अबू धाबी टी10 लीग का 27वां मैच खेला गया, जिसमें नरेन की टीम न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स ने 9 विकेट से जीत दर्ज की. जीत के हीरो ओपनर कुसल परेरा रहे, जिन्होंने 27 गेंदों पर 7 छक्के और 6 चौकों की मदद से 74 रनों की तूफानी पारी खेली, लेकिन इस मुकाबले में सुनील नरेन महफिल लूट ले गए.

सुनील नरेन ने दो ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच 8.00 की इकोनॉमी से 16 रन खर्च किए और 2 विकेट निकाले. जॉनसन चार्ल्स को जिस तरह उन्होंने क्लीन बोल्ड किया, वो देखने लायक था. उनकी सटीक यॉर्कर देख हर कोई खुशी से झूम उठा था. नरेन ने छठवें ओवर की आखिरी गेंद पर उन्हें आउट किया.

चारों खाने चित हुए चार्ल्स

दरअसल, चार्ल्स आक्रामक रुख अपनाए हुए थे और 11 गेंदों पर 20 रन बना चुके थे. नरेन की आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर वो बड़ा शॉट लगाने की तैयारी में थे, उन्हें क्रीज पर हिले और बड़ा शॉट मारते इससे पहले ही नरेन ने उनके पैरों को निशाना बनाते हुए तेज गति से यॉर्क गेंद डाली. रिजल्ट ये रहा कि चार्ल्स चारो खाने चित्त हो गए. गेंद सीधा स्टंप में घुस गई. लिहाजा उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा.

न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स ने जीता मैच

अगर मैच की बात करें तो अबू धाबी में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नॉर्दर्न वारियर्स ने 10 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 111 रन बनाए थे, जवाब में न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स ने 1 विकेट खोया और जीत हासिल की. कुसल परेरा ने महज 27 गेंदों में 274.07 की स्ट्राइक रेट से 74 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.