प्रदीप गुप्ता, कवर्धा. आईटीआई मोहतरा परिसर में स्टाफ से गाली गलौज करने और ईमेल के माध्यम से अश्लील मैसेज भेजने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पूर्व में आईटीआई मोहतरा में मेहमान प्रवक्ता का काम करता था. प्रार्थिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने कार्रवाई की है.

प्रार्थिया ने शिकायत में कहा था कि 13 मार्च को को सुबह सुनील दिवाकर निवासी हरीयरपुर आईटीआई परिसर में आकर अश्लील गाली गलौच किया है. पूर्व में ईमेल के माध्यम से गंदे गंदे अश्लील मैसेज ईमेल में भेजा है. प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना पंडरिया में अपराध दर्ज कर विवेचना किया गया. महिला सम्बंधित अपराध होने एवं प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डाॅ. लाल उमेद सिंह ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे अनुविभागीय पुलिस अधिकारी पंडरिया पंकज कुमार पटेल एवं थाना प्रभारी पंडरिया को प्रकरण के आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया.

थाना पंडरिया से टीम गठित कर आरोपी 30 वर्षीय सुनील कुमार दिवाकर पिता रामेश्वर दिवाकर की पतासाजी के लिए ग्राम हरीयरपुर फास्टरपुर भेजा गया, जहां आरोपी को उसके सकुनत से पकड़ा गया. आरोपी से पूछताछ पर उसने अपना जुर्म स्वीकार किया, जिस पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया. इस कार्रवाई में एएसआई नरेन्द्र सिंह, आरक्षक शैलेन्द्र राजपूत, आकाश भोई, पुरुषोत्तम वर्मा का विशेष योगदान रहा.