वीरेंद्र कुमार/दरभंगा। जिले के बेंता थाना क्षेत्र से सामने आए एक वीडियो ने बिहार पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। वायरल वीडियो में बेंता थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार पर आरोप है कि उन्होंने नो-एंट्री में प्रवेश करने पर एक महिला डॉक्टर से अभद्र व्यवहार किया।
कानून छोड़ गाली-गलौज का रास्ता
पीड़ित महिला डॉक्टर तेजस्विनी पांडे ने बताया कि मामूली ट्रैफिक उल्लंघन पर चालान या कानूनी प्रक्रिया अपनाने के बजाय दारोगा ने वर्दी का रौब दिखाया। आरोप है कि उन्होंने खुलेआम गाली-गलौज की, अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया और धमकी तक दी।
सड़क पर बना तमाशा, लोग रहे गवाह
यह पूरी घटना सड़क पर हुई, जहां मौजूद आम लोग दारोगा के इस व्यवहार के प्रत्यक्ष गवाह बने। किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
कार्रवाई होगी या दब जाएगा मामला?
अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या महिला डॉक्टर के साथ हुए इस कथित दुर्व्यवहार पर पुलिस विभाग कोई ठोस कार्रवाई करेगा, या फिर यह मामला भी जांच के नाम पर फाइलों में दबकर रह जाएगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


