अजय शास्त्री, बेगूसराय. Begusarai News: बेगूसराय में आज मंगलवार (7 जनवरी) को ABVP ने जिला शिक्षा कार्यालय में व्याप्क स्तर पर सभी योजनाओं में लूट-खसोट एवं DEO द्वारा जात-पात की राजनीति, जैसे आरोप लगाते हुए शहर NH-31 पर आक्रोश मार्च निकाला और विरोध में जमकर नारेबाजी भी की साथ ही साथ DEO का पुतला दहन किया.

इस दौरान ABVP प्रदेश कार्यकारी परिषद की विशेष आमंत्रित सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि, विद्यार्थी परिषद लगातार DEO के खिलाफ आंदोलन कर रही है. बावजूद इसके DM ना तो किसी प्रकार की जांच कर रहे हैं और ना ही जिला DEO अपनी नैतिक जिम्मेदारी मानते हुए अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं.

DEO के भ्रष्टाचार को लेकर भड़के विद्यार्थी

प्रदर्शन कर रहे लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द भ्रष्टाचारियों की जांच हो एवं दोषी पदाधिकारी पर कार्रवाई हो. प्रदेश मंत्री पुरुषोत्तम कुमार एवं प्रदेश कार्यकारी सदस्य आलोक कुमार ने कहा कि, किसी भी परिस्थिति में उन कर्मचारियों को तनख्वाह मिलना चाहिए, जिनके संघ के नाम पर DEO अपनी राजनीति चमका रहे हैं. संघ बनाकर राजनीति करना एक बात है किंतु इस संघ के निचले स्तर के कर्मचारियों के पैसे में भी भ्रष्टाचार करना DEO का कुकृत्य है. विद्यार्थी परिषद ऐसे किसी भी गतिविधि की तीखी आलोचना करती है.

आगे भी जारी रहेगा आंदोलन

जिला सहसंयोजक कमल कश्यप एवं नगर मंत्री अजीत कुमार ने कहा कि, हम लगातार आंदोलन कर रहे हैं. हमारा आंदोलन आगे भी जारी रहेगा, क्योंकि थाली खरीद प्री फैब स्ट्रक्चर निर्माण, सबमर्सिबल लगाने इत्यादि कई कार्यो में भ्रष्टाचार हुए हैं, जिसकी जांच होनी चाहिए.

कोऑपरेटिव कॉलेज इकाई अध्यक्ष छोटू कुमार एवं नगर सह मंत्री अमन कुमार ने कहा कि, आज विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन किया है. हम कल जीडी कॉलेज में भी आंदोलन करेंगे. तत्पश्चात जिला शिक्षा कार्यालय के समक्ष हमारा आंदोलन होगा. इसलिए जिला शिक्षा पदाधिकारी स्वयं इस्तीफा देकर चले जाए. आपको बता दें यह कार्यक्रम ABVP के SBSS कालेज इकाई द्वारा संचालित की गई थी, जिसमें सैकड़ों ABVP कार्यकर्ता मौजूद थे.

ये भी पढ़ें- दिल्ली चुनाव का ऐलान होते ही जेडीयू ने BJP को दिखाया तेवर, नीतीश मॉडल को मोहरा बनाते हुए कह दी ये बड़ी बात