दीपक ताम्रकार, डिंडोरी। मध्य प्रदेश के डिंडोरी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने अपनी विभिन्न मांगों और शिकायतों को लेकर आज मिशनरी स्कूल मदर टेरेसा का घेराव किया। छात्र संगठन के पदाधिकारी ज्ञापन सौंपने के लिए प्राचार्य को बाहर बुलाने की मांग कर रहे थे, लेकिन प्राचार्य ने बाहर आने से इनकार कर दिया। इस दौरान उन्होंने जमकर हंगामा किया।

इस दौरान जब एबीवीपी कार्यकर्ता आगे बढ़ने लगे तो पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। इसके चलते हल्की झूमाझटकी भी हुई। इसके बावजूद गुस्साए एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने स्कूल का गेट तोड़कर परिसर में प्रवेश किया और धरने पर बैठ गए। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने “जय श्री राम” के नारे भी लगाए। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद प्राचार्य ज्ञापन लेने के लिए बाहर आए।

BREAKING: ED ने कांग्रेस नेता को किया गिरफ्तार, सट्टेबाजी और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा मामला

छात्र संगठन के पदाधिकारियों का आरोप है कि, मदर टेरेसा स्कूल में पर्याप्त सुविधाएं नहीं हैं। स्मार्ट क्लास नहीं हैं, खेल गतिविधियां नहीं है पर सभी का शुल्क लिया जाता है। स्कूल में धर्मांतरण के लिए भी दबाव बनाया जाता है। हिंदू छात्र छात्राओं से क्रिसमस मनवाया जाता है और कोई भी हिंदू त्योहार स्कूल में नहीं मनाएं जाते। बच्चों के भविष्य के साथ कई तरह से खिलवाड़ किया जाता है। आरोप है की इन्हीं तमाम बिंदुओं के चलते छात्र संगठन एबीवीपी द्वारा मदर टेरेसा स्कूल में ज्ञापन सौंपने आना पड़ा। छात्र संगठन के द्वारा कहा गया है कि, अगर सुधार नहीं होता तो जल्द बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

वृहद युवा संवादः सवाल-जवाब में CM डॉ मोहन ने युवाओं से कहा- रोजगार की व्यवस्था भी कराएंगे, मंत्री प्रहलाद बोले- अनुभव का ज्ञान जरूरी

इस पूरे मामले में मदर टेरेसा स्कूल के प्राचार्य का कहना है कि, हमें भी नहीं पता की एबीवीपी ऐसा क्यों कर रही है। हम लोग सरकार की गाइड लाइन के हिसाब से चल रहे। हमेशा निगरानी डीईओ ऑफिस और कलेक्ट्रेट से होती है। वो आए हमने उन्हें सम्मान दिया, उन्होंने गेट तोड़ दिया इस मकसद से आए थे हमे यह नहीं पता था। प्राचार्य के रूप में अपना कर्तव्य पूरे ढ़ग से सरकार के सभी नियमों के साथ पिछले 23 सालों से स्कूल चला रहे हैं। अब इनको क्या समस्या आई है, अगर आई है तो इन्हें डीईओ ऑफिस या कलेक्ट्रेट ऑफिस के जरिए हम तक जानकारी पहुंचानी चाहिए, न की इस तरह से गेट तोड़कर काम करना चाहिए।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m