जोगी कांग्रेस के छात्र इकाई की ओर से एक बेहद ही चौंकाने वाली खबर आ रही है। खबर ये कि जल्द ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के एक अध्यक्ष जोगी कांग्रेस का दामन थामने जा रहे हैं। इस युवा नेता ने अपने तेवर और विरोध प्रदर्शन से भले ही अपने पार्टी के नेताओं को ज्यादा प्रभावित नहीं किया हो, लेकिन बताया जा रहा है कि जेल जाने के बाद जोगी कांग्रेस के नेता खासे प्रभावित हैं। इस दौरान ही इस युवा नेता के जोगी कांग्रेस के नेताओं से करीब आने की बात कही जा रही है।

बीते 1 साल के कार्यकाल में जिस तेवर के साथ छात्रसंघ कमान संभालते हुए कई विरोध-प्रदर्शन और हंगामा से शासन-प्रशासन और पुलिस को परेशान करने वाले इस युवा नेता का जिक्र जब जोगी कांग्रेस के भीतर हुआ तो बताया जा रहा कि बड़े नेताओं ने एक तरह से सहमति उनके प्रवेश को लेकर दे दी है। इस सहमति के बाद छत्तीसगढ़ छात्र संगठन के प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप साहू ने इस युवा नेता को अपनी पार्टी में प्रवेश कराने की तैयारी पूरी कर ली है।

बताया जा रहा है कि बीजेपी समर्थित छात्र इकाई के इस युवा चेहरे को अजीत जोगी की मौजूदगी में प्रवेश कराया जाएगा।  वैसे इससे पहले जोगी कांग्रेस के छात्र इकाई ने एबीवीपी और एनएसयूआई के 5 पदाधिकारियों को जोगी कांग्रेस में प्रवेश करा दिया है। रविवार को छत्तीसगढ़ छात्र संगठन(जे) का मोनो और कुछ पदाधिकारियों की सूची जारी की गई।