हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में ABVP के छात्रों ने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय परिसर में प्रदर्शन करते हुए कुलपति के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। दरअसल एमबीए फर्स्ट ईयर का पेपर लीक होने से छात्रों में काफी नाराजगी है। बता दें कि आज फिर तीसरी बार पेपर लीक होने से कार्यकर्ता नाराज हैं। आज एमबीए फर्स्ट ईयर का अकाउंट्स का पेपर था।

MP में 7 जजों की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई पूरीः हाईकोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित

छात्रों का आरोप है कि देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में लगातार तीन बार से पेपर लीक हो रहा है। जिससे पढ़ाई करने वाले छात्रों का काफी नुकसान हो रहा है। ऐसे में ABVP के छात्र ज्ञापन देने के लिए देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की कुलपति से मिलने के लिए पहुंचे थे। लेकिन जब कुलपति छात्रों से नहीं मिली, तो ABVP के छात्र यूनिवर्सिटी के गेट पर बैठ गए और ताला लगा दिया। 

लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई: प्रॉपर्टी मैनेजर और क्लर्क 3 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, इस काम के बदले मांगी थी घूस

खबर लिखे जाने तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रदर्शन कर रहा था। ऐसे में मुख्यमंत्री मुर्दाबाद के नारे लगने से कहीं ना कहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों को भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है। धरने पर बैठे छात्रों ने कुलपति और रजिस्ट्रार के रेजिग्नेशन की मांग कर कर जमकर नारेबाजी की। 


Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.

https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H