कानपुर. डीएवी कॉलेज में एबीवीपी के छात्रों ने जमकर बवाल किया. इसी दौरान मौके पर पहुंची पुलिस के साथ उनका विवाद हो गया. छात्रों और पुलिस के बीच जमकर झड़प हुई. विवाद के बीच एसीपी (कोतवाली प्रभारी ) धक्का लगने से सड़क पर गिर गए.

बता दें कि कानपुर के डीएवी कॉलेज में एबीवीपी के छात्र स्कॉलरशिप और बढ़ी हुई फीस को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे. बताया गया है कि प्रदर्शन के दौरान ये छात्र कॉलेज प्रिंसिपल का पुतला फूंकने जा रहे थे. सूचना मिलने पर संबंधित थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने छात्रों को रोकने का प्रयास किया. इसी दौरान छात्रों और पुलिस में झड़प हो गई. थाना पुलिस के साथ एसीपी (कोतवाली प्रभारी) भी मौके पर मौजूद थे. छात्रों और पुलिस के बीच हो रही धक्कामुक्की में एसीपी सड़क पर गिर गए.

इसे भी पढ़ें – IIT BHU की छात्रा के साथ हुआ था गैंगरेप, बनाया था अश्लील Video, घटना के 8 दिन बाद भी पुलिस नहीं कर पाई आरोपियों की पहचान

घटना के बाद बवाल बढ़ गया. करीब 10 थानों की पुलिस फोर्स और पीएसी कॉलेज में तैनात किया गया है. कानपुर के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर ने भी वहां पहुंच कर छात्रों को समझाने का प्रयास किया है. उधर, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने भी एसीपी के वीडियो को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया एक्स पर शेयर किया है. उन्होंने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा है कि ‘देखो भाजपा की युवा इकाई ABVP का वबाल, सत्ता के दंभ में ACP तक का नहीं करते लिहाज’.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक