हेमंत शर्मा, रायपुर। छात्र संगठन एबीवीपी मंगलवार को छात्रों के विभिन्न मुद्दों को लेकर पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय का घेराव करेगी। एबीवीपी महानगर मंत्री ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी है।
जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि छात्र हित के मुद्दों को लेकर एबीवीपी विराट प्रदर्शन करने वाली है। विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षा और परिणाम को लेकर छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। LLB में प्रवेश संबंधित समस्या, PHD के वायवा की समस्या, ऑनलाइन परीक्षा में उपस्थित होने के बावजूद अनुपस्थित घोषित करने जैसे मामले शामिल है। विज्ञप्ति में यह भी कहा गया है कि यह परेशानी पिछले वर्ष भी आई थी और विश्वविद्यालय ने इस साल भी इस गलती को नहीं सुधारा।
एबीवीपी की मांग है कि विश्वविद्यालय द्वारा इन सब मामलों के लिए एक कमेटी बनाया जाए जिसमें विश्वविद्यालय के कुलपति, कुलसचिव व विश्विद्यालय के प्रमुख प्रोफेसर और छात्र नेताओं को शामिल किया जाए। इसके साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन को चेतावनी भी दी गई है कि अगर उनकी मांगें जल्द पूरी नहीं गयी तो एबीवीपी और उग्र आंदोलन करेगा।