संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा जिसे में सीएम राइज स्कूल में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और स्कूल के छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया। ABVP के कार्यकर्ताओं ने सीएम राइज स्कूल में ताला लगा दिया। छात्रों ने प्रिंसिपल पर भेदभाव करने का आरोप लगाया है।

जिले के बरई पूरा स्थित सीएम राइज स्कूल में विद्यालय के छात्रों ने प्रदर्शन किया। साथ ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कई छात्र भी स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ एकत्रित हुए। स्कूल के छात्रों का कहना है स्कूल की प्राचार्य दीप्ति शुक्ला का व्यवहार छात्र-छात्राओं के प्रति ठीक नहीं है।

Harda Crime: दो युवकों ने नीम के पेड़ से फांसी लगाकर की आत्महत्या, क्षेत्र में फैली सनसनी

मामले को लेकर तहसीलदार का कहना है कि, विदिशा के सीएम राइज स्कूल में कुछ शिकायत प्राप्त हुई है। वहां अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र-छात्राओं द्वारा स्कूल में ताला लगाया गया है। जल्द ही विद्यार्थियों की जो भी परेशानी है उसे दूर किया जाएगा।

मामले को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है कि स्कूल में बच्चों की परेशानियां जो भी है उनको जल्द से जल्द दूर किया जाएगा। निशुल्क पुस्तक वितरण, पानी की समस्या, बैठने की समस्या जो भी विद्यालय में छात्रों की परेशानियां है। उन्हें दूर किया जाएगा।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m