सुशील खरे, रतलाम। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) मालवा प्रांत मंत्री दर्शन कहार ने छात्र संघ चुनाव को लेकर अपनी ही सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में 2017 से महाविद्यालय छात्र संगठन के चुनाव नहीं हो रहे हैं। कई बार इस मुद्दे को उठाया है, मगर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। शायद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव नहीं चाहते हैं कि उनके जैसा नेता, छात्र राजनीति से बाहर आए। महाविद्यालय में छात्र संगठन चुनाव के लिए ज्ञापन दिया जाएगा, फिर भी मांग नहीं मानी गई तो आंदोलन भी किया जाएगा।

बड़ा हादसा टलाः देर रात रेलवे ट्रैक पर भूसा से भरा ट्रैक्टर पलटा, पौने घंटे तक यातायात रही बाधित

22 जिलों के महाविद्यालयों के 550 से अधिक प्रतिनिधि होंगे शामिल

ABVP के प्रदेश मंत्री कहार और स्वागत समिति अध्यक्ष प्रवीण सोनी बताया कि मालवा प्रांत का 58वां अधिवेशन स्थापना काल के बाद पहली बार शहर में होगा। इसमें 22 जिलों के महाविद्यालयों के 550 से अधिक प्रतिनिधि, विद्यार्थी, शिक्षक और शिक्षाविद् शामिल होंगे। बरबड़ रोड स्थित रूद्र पैलेस में 28 दिसंबर को दोपहर 3 बजे सीएम डॉ. मोहन यादव इसका उद्घाटन करेंगे। इसमें अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. वीरेंद्र सिंह सोलंकी भी मौजूद रहेंगे। इसका 30 दिसंबर को समापन होगा।

सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी में चुनाव तो एमपी में क्यों नहीं

उनसे जब पूछा गया की प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित कई बड़े भाजपा नेता ABVP से ही निकल कर आये है तो उनका कहना था कि जब संगठन में काम करते है तो परिवार के जैसे होते है। और जब सक्रिय राजनीति में आते है तो नजरिया बदल जाता है।
जब सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी में छात्र संघ के चुनाव हो रहे है तो मध्यप्रदेश में क्यों नहीं हो सकते है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H