फरीदाबाद की ग्रीन फील्ड कॉलोनी में देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। पहली मंजिल पर लगे स्प्लिट एसी में आग लगने से उठे धुएं में घुटकर दूसरी मंजिल पर सो रहे पति, पत्नी और बेटी की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची दमकल और पुलिस टीम ने सभी को बाहर निकालकर सेक्टर-21सी स्थित एशियन अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। हादसे में एक किशोर घायल हुआ है, जिसका इलाज जारी है।

लाल किला परिसर से चोरी हुआ एक करोड़ का कलश हापुड़ से बरामद, आरोपी गिरफ्तार

दूसरी मंजिल पर रहता था परिवार

ग्रीन फील्ड कॉलोनी में रहने वाले सचिन कपूर, उनकी पत्नी रिंकू, बेटी सुजान और बेटा आर्यन दूसरी मंजिल पर रहते थे। वहीं पहली मंजिल पर राकेश मलिक का परिवार निवास करता था। बताया जा रहा है कि रात करीब पौने तीन बजे, राकेश मलिक के घर में लगे स्प्लिट एसी में आग लग गई। आग लगते ही राकेश ने तुरंत दरवाजा खोलकर अपने पूरे परिवार को सुरक्षित बाहर निकाल लिया और उनकी जान बच गई।

https://lalluram.com/delhiites-get-relief-after-5-days-yamuna-water-level-decreases-situation-in-flood-affected-areas-starts-improving/

दूसरी मंजिल पर रहने वाले सचिन कपूर को आग लगने की कोई भनक नहीं थी। जैसे ही धुआं उनके कमरे तक पहुँचा, उन्होंने पत्नी और बेटी के साथ जान बचाने की कोशिश की और छत की तरफ भागे। लेकिन सीढ़ी का गेट बंद होने की वजह से वे बाहर नहीं जा सके। धुआं तेजी से पूरे तीन मंजिला भवन में फैल गया, जिससे तीनों का दम घुट गया।

अमेरिका में हरियाणा के युवक की हत्या; खुले में पेशाब करने से रोका तो गोली मार दी, डंकी रूट से गया था

वहीं, अलग कमरे में सोया उनका बेटा आर्यन धुएं से बचने के लिए नीचे की तरफ भागा। स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल विभाग और पुलिस को सूचना दी। पुलिस और दमकल टीम मौके पर पहुंचकर तीनों को इमारत से बाहर निकाला और सेक्टर-21सी स्थित एशियन अस्पताल ले गई। डॉक्टरों ने सचिन, रिंकू और सुजान को मृत घोषित कर दिया। आर्यन का इलाज अस्पताल में जारी है और उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक