कभी आपने सोचा है कि आप जिस फ्लाइट से यात्रा कर रहे हों, अचानक उसका AC काम करना बंद कर दे तो क्या होगा. घुटन और गर्मी से आप परेशान हो जाएंगे. फ्लाइट में मौजूद स्टाफ से आपकी बहस भी हो सकती है. कुछ लोग गुस्से में गलत व्यवहार भी कर सकते हैं. ऐसा ही कुछ हाल हुआ इंडिगो के उन यात्रियों का जो दिल्ली से वाराणसी जा रही थी. फ्लाइट संख्या 6 E 2235 में टेक ऑफ से पहले ही एसी अचानक बंद हो गया.

3 यात्री हुए बेहोश

फ्लाइट के अंदर के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. AC बंद होने की वजह फ्लाइट में मौजूद यात्रियों को सांस लेने में परेशानी हुई. ऑक्सीजन की कमी के चलते 3 यात्री बेहोश हो गए. जिसमें बच्चे और महिलाएं शामिल हैं. इन सभी को बाद में अस्पताल में भर्ती कराया गया. जानकारी के अनुसार, पूरी यात्रा के दौरान फ्लाइट का एसी खराब रहा. टेक ऑफ से पहले यात्रियों ने क्रू मेंबर्स को इसके बारे में बताया था लेकिन उनकी शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दिया गया.

यात्रियों का गुस्सा फूटा

फ्लाइट का AC बंद होने से परेशान यात्रियों को तकलीफ में सफर तय करने को मजबूर होना पड़ा. गर्मी और उमस ने उनकी दिक्कत को और बढ़ दिया. यात्रा के दौरान फ्लाइट के अंदर मौजूद यात्रियों का गुस्सा फूट गया. वायरल वीडियो में एक शख्स को कहते हुए सुना जा सकता है, ‘हमारा दिमाग खराब है जो हम AC ठीक करने को बार-बार बोल रहे हैं, तुम्हें समझ नहीं आ रहा.’ दूसरा यात्री कहता है, ‘हमारी जिंदगी का मजाक बना दिए हैं.’ वीडियो में कई यात्रियों को क्रू पर गुस्सा निकालते हुए देखा जा सकता है.

सोशल मीडिया यूजर्स ने क्या कहा

एक यूजर ने कहा, यहां ऐसा ही होता है. दूसरे यूजर ने कहा, ‘फ्लाइट में AC जरूरी है. नहीं तो बहुत गर्मी हो जाएगी. यात्रियों की परेशानी समझ सकता हूं. इंडिगो को अपनी सेवाएं बेहतर करनी चाहिए.’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘इंडिगो, तुम लोगों को क्या हो गया है हर बार तुम्हारी सेवाओं को लेकर शिकायत आती है.’ चौथे यूजर ने लिखा, ‘इंडिगो भारत में सबसे खराब एयरलाइन सेवाओं में से एक बनती जा रही है. हाल ही में मुझे भी इसी तरह की समस्या झेलनी पड़ी.’