इंद्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश के सबसे बड़े रेल जंक्शन इटारसी पर आज शाम करीब 7 बजे निजामुद्दीन से विशाखापट्टनम की तरफ जाने वाली स्वर्ण जयंती ट्रेन पहुंची। प्लेटफार्म नंबर चार पर जैसे ही ट्रेन रुकी, एसी कोच में सवार यात्रियों ने उतरकर हंगामा करना शुरू कर दिया। प्लेटफार्म पर खड़े रेलवे अधिकारियों को एसी फेल होने की समस्या पर घेर लिया।  स्थानीय रेलवे अधिकारियों से कोच का एसी ठीक करने की गुहार लगाते रहे। आखिरकार बिना एसी ठीक किये रेलवे अधिकारियों ने ट्रेन को रवाना कर दिया।

आज का 42 डिर्गी तापमान और ऊपर से स्वर्ण जयंती ट्रेन का एसी कोच 6 फेल होना यात्रियों के लिये मुसीबत बन गया। एसी कोच में सवार यात्री गर्मी से तड़पते नजर आये। ट्रेन की यह बोगी आग की तरह तपने लगी। ट्रेन जैसे ही इटारसी रेलवे स्टेशन पर आकर खड़ी हुई तो कोच में सवार यात्री प्लेटफार्म पर खड़े हो गये।

EXCLUSIVE: क्रिकेटर्स से कम नहीं आदिगुरु शंकराचार्य के शिष्य; बैट पकड़ते ही बन जाते हैं कोहली से भी खतरनाक बल्लेबाज, कीपिंग ऐसी कि धोनी को भी दे दें मात

कोच में महिला, पुरुष और बच्चे रुमाल से हवा करते दिखाई दिये। यात्रियों ने स्थानीय रेलवे अधिकारियों से एसी ठीक करने की गुहार लगाई, मिन्नते की, लेकिन सब बेकार साबित हुई। आखिरकार यात्रियों को रोते बिलखते ट्रेन में सवार होकर आपने गतंव्य स्थान के लिये रवाना होना पड़ा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H