शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में परफॉर्मेंस नहीं देने वाली अकादमी को लेकर खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया सख्त हो गई हैं. मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया का कहना है कि जो अकादमी रिजल्ट नहीं देगी उसे बंद किया जाएगा. जिस अकादमी से राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी नहीं मिल रहे हैं, उसका कोई औचित्य नहीं है.

इसे भी पढ़ें ः MP के बासमती राइस को मिलेगा GI टैग? सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया ये फैसला…

दरअसल, खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया मंगलवार को टीटी नगर स्टेडियम में हॉकी अकादमी की समीक्षा कर रही थीं. जहां उन्होंने ग्वालियर स्थित हॉकी अकादमी की समीक्षा में कहा कि प्रदेश के सभी अकादमी में रहने वाले खिलाड़ियों की डिजिटलाइज्ड मेडिकल फाइल बनाई जाएगी. हर अकादमी के प्रत्येक खिलाड़ी का ब्लड टेस्ट किया जाएगा. उनकी फाइल बनाई जाएगी जिसमें प्रत्येक खिलाड़ी की पर्सनल प्रोफाइल जैसे ब्लड ग्रुप, ब्लड टेस्ट की रिपोर्टस, कितने बच्चें कोरोना पॉजिटिव हुए हैं उनकी इन्ज्योरी आदि मेनटेन किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें ः विधानसभा में नमाज को लेकर MP में सियासी बवाल, BJP विधायक के बयान पर कांग्रेस का पलटवार, मसूद बोले- सरकारी कार्यालयों में भी मंदिर मिलेंगे

यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि प्रदेश में विभिन्न अकादमी ऑफ एक्सीलेंस संचालित हैं. वर्तमान में प्रदेश के खिलाड़ी न सिर्फ राष्ट्रीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने में सफल हुए हैं. अगर किसी भी खेल अकादमी से हमें राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी नहीं मिल रहे हैं तो ऐसी अकादमी का औचित्य नहीं है. ऐसी अकादमी को बंद किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें ः कांग्रेस ने निकाली जन आक्रोश पदयात्रा, महिला और पुरुष कार्यकर्ताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार