रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की विशेष पहल पर रायपुर और बिलासपुर में राज्य स्तरीय हॉकी, एथलेटिक और तीरंदाजी की आवासीय खेल अकादमी शुरू की जा रही है. खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा नए वित्तीय वर्ष से भारत सरकार की खेलो इंडिया योजनांतर्गत खेलो इंडिया स्टेट सेन्टर आफ एक्सिलेंस में हॉकी, एथलेटिक एवं तीरंदाजी के आवासीय अकादमी हॉकी में 54, एथलेटिक में 60 एवं तीरंदाजी में लगभग 36 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा.

राज्य स्तर पर अंतिम रूप से 300 खिलाड़ियों का चयन रायपुर और बिलासपुर अकादमियों के लिए किया जाएगा. खेल अकादमी संचालन नियम अंतर्गत अंतिम रूप से चयनित खिलाड़ियों को निःशुल्क आवास, भोजन, शैक्षणिक व्यय, खेल परिधान, प्लेईंग किट, दुर्घटना बीमा आदि सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी.

खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा राज्य स्तरीय चयन समिति एवं जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय चयन समिति का गठन किया गया है. आवासीय अकादमी में 9 से 17 वर्ष आयु वर्ग के बालक एवं बालिकाओं को प्रवेश दिया जाएगा. ऐसे सभी बालक-बालिका जो इन खेलों में रूचि रखते है, वे चयन प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं. राज्य के समस्त जिलों में जिला स्तरीय चयन ट्रायल फरवरी माह में सम्पन्न कर लिया जाएगा. जिला स्तर से प्रतिभागियों का चयन कर राज्य स्तरीय चयन ट्रायल के लिए भेजा जाएगा. खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा खेल अकादमी संचालन नियम के अनुरूप तय मानक अनुसार बालक-बालिका प्रतिभागियों का खेल विधावार वर्गवार बैटरी टेस्ट और कौशल टेस्ट लिया जाएगा.