बेमेतरा। बेमेतरा जिला के बेरला में एसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शिक्षा विभाग में पदस्थ एक रिश्वतखोर क्लर्क को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गए क्लर्क का नाम पवन कुमार साहू. आरोपी विकास खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में ग्रेड 2 क्लर्क के पद पर पदस्थ है.
बताया जा रहा है कि आरोपी ने बेरला में प्राथमिक स्कूल के प्रधान पाठक से 4 लाख रुपये के आहरण के एवज में पैसों की मांग कर रहा था. रिश्वत न मिलने से प्रधान पाठक को वह लगातार घुमा रहा था. जिसकी वजह से परेशान होकर पीड़ित प्रधान पाठक ने इसकी सूचना ACB को दे दी. आज एसीबी की टीम ने आरोपी को 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.