ACB Action In Rajasthan: भीलवाड़ा में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) अजमेर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 लाख रुपए की रिश्वत लेते एक डॉक्टर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान डॉ. पंकज छिपा के रूप में हुई है, जो एक निजी अस्पताल से जुड़े बताए जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, सिद्धिविनायक अस्पताल के मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना से जुड़े लंबित बिल पास कराने के एवज में रिश्वत की मांग की गई थी। आरोप है कि बिलों में कथित अनियमितताओं का हवाला देकर अस्पताल को डीपैनल करने और भविष्य में योजना से बाहर करने की धमकी दी गई।
एसीबी अजमेर के सीआई नरपत सिंह चारण के मुताबिक, अस्पताल की ओर से मरीजों के इलाज के बाद बिल सरकार द्वारा अधिकृत नोडल एजेंसी नेशनल इंश्योरेंस कंपनी को भेजे गए थे। इसी प्रक्रिया के दौरान बिलों को पास कराने के नाम पर 14 लाख रुपए की मांग की गई, जिसमें 11 लाख रुपए में सौदा तय हुआ।
सोमवार शाम एसीबी टीम ने भीलवाड़ा पहुंचकर जाल बिछाया और डॉ. पंकज छिपा को 11 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल एसीबी की टीम पूरे मामले की गहन जांच में जुटी है और अन्य लोगों की भूमिका की भी पड़ताल की जा रही है।
पढ़ें ये खबरें
- Share Market Crash Update: बाजार खुलते ही Sensex-Nifty हुए धड़ाम, जानिए किस सेक्टर में आई बिकवाली…
- बड़ी खबर : अश्लील आयोजन मामले में बड़ी कार्रवाई, आयोजन समिति के 14 लोग गिरफ्तार
- नशा, साइबर अपराध और गैंगस्टरों के खिलाफ निर्णायक भूमिका निभाएं पुलिसकर्मी : मान
- Namo Bharat Integration: न्यू अशोक नगर ट्रायल, नमो भारत और मेट्रो के बीच केवल एक सिक्योरिटी चेक, यात्रियों का समय और सुविधा दोनों बढ़ेगी
- Durg-Bhilai News Update : दुकान के गल्ले से कैश पार करने वाले तीन गिरफ्तार… रिटायर बीएसपी अफसर ने लालच में गंवाए 28.50 लाख रुपए … युवाओं के पास नौकरी पाने का सुनहरा मौका

