अजमेर. राजस्थान के अजमेर में किसान से आठ हजार रुपए रिश्वत लेते महिला पटवारी को एसीबी टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। महिला पटवारी ने कृषि भूमि का नामांतरण खोलने की एवज में रिश्वत मांगी थी। महिला पटवारी के द्वारा लगातार रिश्वत मांगने से परेशान पीडि़त ने इस मामले की शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो में की थी। जिसके बाद घूसखोर पटवारी को सोमवार को रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया गया है। एसीबी की टीम महिला पटवारी के आवास और अन्य ठिकानों पर तलाशी कर रही है।

मांग रही थी रिश्वत
अजमेर एसीबी के उप महानिरीक्षक समीर कुमार सिंह ने बताया कि एसीबी अजमेर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसकी कृषि भूमि का नामांतरण खोलने की एवज में खानपुरा की पटवारी दर्शना सबल द्वारा 8 हजार रुपए की रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है।

रंगे हाथ रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
परिवादी से मिली शिकायत पर उप अधीक्षक राकेश वर्मा के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन कर सोमवार को टीम ने ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया। चंद्रवरदाई निवासी पटवारी दर्शना सबल पत्नी अभिषेक तवर को परिवादी से 8 हजार की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जिससे पूछताछ की जा रही है। एसीबी ने आरोपी महिला पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।