राम कुमार यादव, अंबिकापुर। एन्टी करप्शन ब्यूरो की टीम ने जल संसाधन विभाग में पदस्थ एक लिपिक को सात हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि जल संसाधन विभाग में चौकीदार के पद से सेवानिवृत्त हुए एक व्यक्ति की ग्रेच्यूटी और पेंशन की राशि जारी करने के एवज में विभाग में ही पदस्थ लिपिक विनय कुमार सिन्हा रिश्वत मांग रहा था। पीड़ित के बेटे ने इसकी शिकायत एसीबी से की, जिसके बाद गुरुवार को आरोपी को चौकीदार के बेटे से 7 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
आपको बता दें एसीबी की यह इस हफ्ते में दूसरी कार्रवाई है, इसके पहले लॉक डाउन में भी एसीबी ने चार रिश्वतखोरों के खिलाफ कार्रवाई की थी। लगातार हो रही कार्रवाई से जिले में हड़कंप मचा हुआ है।