प्रशांत सिंह, जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है, इसी कड़ी में अब ACB ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 50 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए हाथकरघा विभाग के एक वरिष्ठ निरीक्षक को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई को बिलासपुर ACB टीम ने अंजाम दिया है।

गिरफ्तार वरिष्ठ निरीक्षक का नाम हरेकृष्ण चौहान है। जिसपर कार्य निष्पादन के नाम पर रिपोर्ट भेजने के लिए 1 लाख 75 हजार रुपये रिश्वत मांगने का आरोप है।

जानकारी के मुताबिक, जांजगीर-चांपा के ग्राम केरा के रहने वाले महेंद्र देवांगन ने एंटी करप्शन ब्यूरो बिलासपुर में शिकायत की थी कि हथकरघा बुनकर सहकारी समितियां-महामाया समिति मिस्दा, लक्ष्मी कोसा समिति खोखरा और बजरंग बुनकर समिति खोखरा का कार्य निष्पादन बंद होने के कारण उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य हथकरघा विपणन एवं सहकारी संघ रायपुर को आवेदन दिया था, जिस पर सहायक संचालक हथकरघा जांजगीर चांपा को जांच हेतु निर्देश प्राप्त हुआ।

सहकारी समितियों द्वारा अधिकृत करने के बाद महेंद्र ने जब जांच रिपोर्ट रायपुर भेजने के लिए वरिष्ठ निरीक्षक से संपर्क किया, तो हरेकृष्ण चौहान ने 1,75,000 रुपये रिश्वत की मांग की। महेंद्र ने रिश्वत देने का निर्णय नहीं लिया और आरोपी को रंगे हाथ पकड़वाने का निर्णय लिया। इसके बाद 50,000 रुपये की पहली किश्त देने की व्यवस्था करने के बाद आज एंटी करप्शन टीम ने ट्रेप लगाकर हरेकृष्ण चौहान को रिश्वत लेते रंगे हाथों धर दबोचा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H