रायपुर। किसान किताब बनवाने के एवज में रकम की मांग करने वाले पटवारी के सहयोगी से रिश्वती रकम बरामद करने के साथ एसीबी/ईओडब्ल्यू ने गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों को शनिवार को मुंगेली स्थित विशेष अदालत में पेश करने की तैयारी की जा रही है.

एसीबी/ईओडब्ल्यू के टोल फ्री फोन नंबर पर 18 अप्रैल को ग्राम बोड़तरा, तहसील-लोरमी, जिला-मुंगेली निवासी संतोष जायसवाल पिता स्व० जरहु जायसवाल (50 वर्ष) ने पटवारी एनएस मरावी द्वारा किसान किताब बनवाने के एवज में 6000 रुपए की मांग करने की शिकायत करते हुए 3000 रुपए देने की जानकारी दी थी. रकम देते समय पूरे प्रकरण को मोबाइल में रिकार्ड करने की जानकारी थी. इस शिकायत और वीडियो के संज्ञान में आने के बाद निदेशक/ उप पुलिस महानिरीक्षक, एसीबी/ईओडब्ल्यू आरिफ शेख ने तत्काल कार्रवाई के लिए निर्देशित किया.

वीडियो तथा घटना का सत्यापन के पश्चात् अपराध कमांक-05/2022, धारा 7(सी), 12 पी0सी0 एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर एसीबी बिलासपुर को अग्रिम कार्रवाई के लिए प्रकरण भेजा गया. इस पर पुलिस अधीक्षक पंकज चंद्रा के मार्गदर्शन और एएसपी एसीबी अमृता सोरी ध्रुव के नेतृत्व में बिलासपुर एसीबी टीम ने 6 मई को कार्रवाई करते हुए लछनपुर, लोरमी निवासी आरोपी पटवारी एनएस मरावी पिता वेदराम मरावी (33 वर्ष) और सहयोगी आशीष ध्रुव पिता शिव ध्रुव (26 वर्ष) से रिश्वती रकम बरामद करते हुए गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ें : CG VIDEO : किसान से रिश्वत लेते पटवारी कैमरे में हुए कैद, वीडियो वायरल होते ही एसडीएम ने पटवारी को किया निलंबित…

वीडियो में पटवारी एनएस मरावी द्वारा अपने सहायोगी भाई को रिश्वती रकम दिलवाया जाना की बात प्रदर्शित होने से आरोपी आशीष ध्रुव की पहचान कार्रवाई पश्चात् दोनो आरोपियों को विशेष न्यायालय, मुंगेली में 7 मई को पेश किया जा रहा है. इसके साथ ही एसीबी/ईओडब्ल्यू के निदेशक / उप पुलिस महानिरीक्षक आरिफ शेख के मार्गदर्शन में ईओडब्ल्यू/एसीबी मुख्यालय द्वारा सीधे शिकायत दर्ज कराये जाने के लिए टोल फ्री नंबर एवं हेल्पलाइन नंबर 1064 तथा ईओडब्ल्यू/एसीबी की वेबसाइट के जरिए पीड़ितों को सीधे मुख्यालय संपर्क कर भ्रष्टाचार के विरूद्ध अपनी सूचना-शिकायत रखे जाने प्रोत्साहित किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें : Lalluram Impact : पंचायत में ताला जड़ घर में कार्यालय चलाने वाला ग्राम सचिव तत्काल प्रभाव से निलंबित, CEO ने आदेश में कही यह बात…

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें