शिवम मिश्रा, रायपुर। जिला सहकारी केन्द्रीय बैक दुर्ग के सीईओ एचसी निवसरकर एसीबी की जांच में करोड़ों रुपये का आसामी निकला. एसीबी की टीम ने मंगलवार को बैंक कार्यालय और सीईओ के मकान में दबिश दी थी. छापे के दौरान एसीबी की टीम ने बैंक, कार्यालय और मकान से प्राप्त दस्तावेजों को खंगाला. जहां पर बड़ी मात्रा में नगद रकम, चल-अचल सम्पत्ति के दस्तावेज, विलासिता की वस्तुएं, कार एवं अन्य वाहन तथा बैंक में बड़ी मात्रा में नगद एवं निवेश की जानकारी मिली है. जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक में सीईओ के लॉकर से भी सोने-चांदी के जेवरात एसीबी ने बरामद किया है.
एसीबी एसपी मनीष शर्मा ने बताया कि निवसकर का दुर्ग में सिंधिया नगर और साकेत नगर में दो मकान हैं जिसकी कीमत 2 करोड़ 20 लाख रुपये है. इसके साथ ही तकरीबन 21 लाख रुपये के दो चार पहिया और दो पहिया वाहन के अलावा घर की तलाशी में 6 लाख 48 हजार 953 रुपये नगद प्राप्त हुआ वहीं बैक एकाउंट में 2 लाख की रकम जमा पाया गया. इसके साथ ही बैंक में 40 लाख रुपये की एफडी के दस्तावेज बरामद हुए हैं. निवसकर द्वारा जीवन बीमा में 50 लाख रुपये का निवेश किया गया है.
घर और बैंक के लॉकर की तलाशी में 1 किलो सोना और डेढ़ किलो चांदी बरामद हुई है. जिसकी कीमत 30 लाख रुपये बताई जा रही है. सीईओ की ग्राम आमटी में 3 एकड़ जमीन जिसकी कीमत 15 लाख रुपये के बारे में भी पता चला है. इसके साथ ही एसीबी ने बैंकों से निवसकर और उनके परिवार के सदस्यों के बैंक खातों और लॉकर की जानकारी मांगी है.