डोंगरगढ़। एन्टी करप्शन ब्यूरो ने कार्रवाई करते हुए मंगलवार को 10 हजार की रिश्वत लेते एक पटवारी को रंगे हाथों धर दबोचा. एसीबी ने आरोपी पटवारी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं घटना की जानकारी लगने के बाद पटवारी संघ ने एसीबी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

गोंदिया के रहने वाले अनिल राजपूत की डोंगरगढ़ तहसील के अछोली में जमीन है. पार्थी अनिल अपनी जमीन के कागजात का नामांतरण कराने के लिए 2015-16 से तहसील का चक्कर काटते-काटते परेशान थे. आरोपी पटवारी बगैर पैसे जमीन का नामांतरण करने के लिए तैयार नहीं था. आरोपी ने प्रार्थी से इस काम के लिए डेढ़ लाख रुपए की डिमांड की थी. जिसके बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत एसीबी के पास की.

एसीबी ने मामले की तस्दीक की जिसके बाद आज आरोपी पटवारी रामकुमार नरवरे को पार्थी अनिल राजपूत से 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. एसीबी ने यह कार्रवाई आरोपी के पुराना बस स्टैण्ड स्थित घर में की.

घटना की जानकारी जैसे ही अन्य पटवारियों को हुई. पटवारी संघ एसीबी की कार्रवाई का विरोध पर उतर गया. आरोपी को गिरफ्तार कर ले जाती एसीबी का पटवारियों ने घेराव कर दिया. जैसे-तैसे एसीबी आरोपी को न्यायालय लेकर पहुंची.

वहीं आरोपी पटवारी की गिरफ्तारी का संघ ने विरोध करते हुए काम बंद कर दिया है. संघ का आरोप है कि पटवारी को इस मामले में जबरिया फंसाया गया है. इसके साथ ही संघ ने तहसीलदार को इस मामले में ज्ञापन सौंप कर बुधवार को उग्र आंदोलन का ऐलान कर दिया है.

आपको बता दें कि साल भर में 2 पटवारी और 1 एसडीएम को एसीबी रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर चुकी है.