ACC CEMENT Revenue Update: अडानी ग्रुप की सीमेंट मैन्युफैक्चरिंग कंपनी एसीसी लिमिटेड ने आज यानी गुरुवार (24 अप्रैल) को वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी ने चौथी तिमाही (Q4FY24) के दौरान 5,398 करोड़ रुपये की कमाई की. एक साल पहले वित्त वर्ष 2022-23 की इसी तिमाही में कंपनी ने 4,790 करोड़ रुपये की कमाई की थी. सालाना आधार पर इसमें 12.69% की बढ़ोतरी हुई है. कंपनी की कमाई पिछली तिमाही यानी अक्टूबर-दिसंबर 2023 की तुलना में 9.75% बढ़कर ₹ 4,918.34 करोड़ हो गई है.
सालाना आधार पर शुद्ध लाभ 216.41% बढ़ा
वहीं, कंपनी को Q4FY24 में ₹748.5 करोड़ का मुनाफा हुआ है। एक साल पहले इसी तिमाही यानी जनवरी-मार्च 2023 में कंपनी ने 236.57 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था. सालाना आधार पर इसमें 216.41% करोड़ की बढ़ोतरी भी हुई है. वहीं, पिछली तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर 2023) की तुलना में एसीसी का मुनाफा ₹527.48 करोड़ से 41.90% बढ़ गया है.
कंपनी हर शेयर पर 7.50 रुपये का डिविडेंड देगी
बता दें कि एसीसी ने चौथी तिमाही के लिए अपने शेयरधारकों को 7.50 रुपये प्रति शेयर का लाभांश देने की भी घोषणा की है. एसीसी पर ₹6,877.75 करोड़ की देनदारियां हैं. एसीसी द्वारा दी गई फाइलिंग के मुताबिक कंपनी पर कुल 6,877.75 करोड़ रुपये की देनदारी है. इसमें टैक्स देनदारी 913.08 करोड़ रुपये है.
एक साल में शेयरों से 47.98% रिटर्न
आज यानी गुरुवार 25 अप्रैल को एसीसी के शेयरों में तेजी देखी गई. कंपनी के शेयर 0.65% की बढ़त के साथ 2,573 रुपये पर बंद हुए. एसीसी के शेयरों ने पिछले एक महीने में 5.02%, 6 महीने में 35.43% और एक साल में 47.98% का रिटर्न दिया है. अगर सिर्फ इस साल की बात करें तो यानी 1 जनवरी 2024 से 25 अप्रैल तक कंपनी के शेयरों से निवेशकों को 14.70 फीसदी का रिटर्न मिला है. एसीसी का बाजार पूंजीकरण 48.43 हजार करोड़ रुपये है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक