नई दिल्ली। मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने राजस्व विभाग में अहम नियुक्तियां के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. इनमें जीएसटीएटी की नई दिल्ली स्थिति प्रधान पीठ से लेकर राज्य पीठ में सदस्यों की नियुक्तियां शामिल है.

केंद्र सरकार द्वारा की गई नियुक्तियों में सेवानिवृत्त आईएएस ए. वेणु प्रसाद को माल एवं सेवा कर अपीलीय न्यायाधिकरण (जीएसटीएटी), प्रधान पीठ, नई दिल्ली में तकनीकी सदस्य (राज्य) के पद पर, सेवानिवृत्त आईआरएस (सीएंडआईटी) अनिल कुमार गुप्ता की जीएसटीएटी, प्रधान पीठ, नई दिल्ली में तकनीकी सदस्य (केंद्र) के पद पर की गई है.

इनके अलावा जीएसटीएटी की राज्य पीठों में तकनीकी सदस्य (केंद्र) के पद पर 31 आईआरएस अधिकारियों के साथ 52 लोगों की ज्यूडिशियल सदस्य के तौर पर नियुक्ति की गई है. ये सभी को चार साल अथवा 67 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक (जो भी पहले हो) नियुक्ति किया गया है.