आशुतोष तिवारी, जगदलपुर। सोमवार को शहर में हुए एक सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, वहीं पांच अन्य लोग घायल हो गए हैं. जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बताया जा रहा है कि सुबह स्कार्पियो में सवार हो कर एक परिवार दंतेवाड़ा की ओर जा रहा था. इसी दौरान वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे एक पेड़ से जा टकराया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन में सवार दो महिला समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. इसके साथ ही वाहन में सवार परिवार के अन्य 5 सदस्यों को गंभीर चोटें आई है.

जिन्हें कोड़ेनार पुलिस की मदद से मेकॉज में भर्ती कराया गया है.  बताया जा रहा कि वाहन में सवार सभी लोग विशाखापटनम के रहने वाले है.