कुमार इंदर, जबलपुर। जबलपुर के कुंडम के पास एक सड़क हादसे में 2 की मौत हो गई वहीं 10 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि सभी घायल ग्राम मसूरी कछार के रहने वाले हैं, गांव में रहने वाले किसी व्यक्ति की बेटी का तिलक चढ़ाने के बाद सभी ट्रैक्टर से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से यह हादसा हुआ। हादसे के बाद टैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस की मदद से सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां सभी का इलाज जारी है।