वेंकटेश द्विवेदी, सतना। सतना जिले के नादन थाना अन्तर्गत जुरा गांव मे रविवार को 3 बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद से इलाके में मातम पसरा हुआ है।
बताया जा रहा है किगांव के खेत में रोजगार गारंटी के तहत निर्माणाधीन तालाब में गांव के 5 बच्चे नहाने गए थे। नहाने के दौरान तीन बच्चे लवकुश साकेत, आशीष साकेत और कृष्णा साकेत तालाब के ज्यादा अंदर चले गए और डूब गए।
तीनों बच्चों को डूबते देख वहां मौजूद दो बच्च भाग कर परिजनों को इसकी सूचना दी। स्थानीय गोताखोरों की मदद से उन्हें तालाब से बाहर निकाला गया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई थी वहीं तीसरे बच्चे ने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी लगते ही मैहर विधायक मौके पर पहुंचे और घटना पर शोक व्यक्त किया। जिला प्रशासन ने हादसे में मुआवजे का ऐलान किया है।
इसे भी पढ़ें ः इस फेमस रेस्टोरेंट में खाद्य और जिला प्रशासन का छापा, फफूंद लगी मिठाइयां बेचकर ग्राहकों की सेहत से कर रहा था खिलवाड़
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक