मध्यप्रदेश में दो अलग अलग हादसे में एक युवक की जान चली गई। श्योपुर में एक कार ने युवक को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं खरगोन में देर रात एक विशाल पेड़ कार के ऊपर गिर गया जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। हादसा रात को हुआ है इसलिए कोई हताहत नहीं हुआ है।

शेख आरिफ, श्योपुर। मध्यप्रदेश के श्योपुर में एक तेज रफ्तार एसयूवी कार ने युवक को कुचलते हुए सड़क किनारे खड़ी बोलरो गाड़ी में जा घुसी। इस हादसे में अतर सिंह रावत की मौके पर ही मौत हो गई। घटना बीती देर रात विजयपुर नगर की है। घटना के बाद आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया। मृतक के शव का पीएम करवाकर विजयपुर थाना पुलिस फरार युवक की तलाश में जुट गई है। हर्षराज गुप्ता, खरगोन। बीती रात ढाई बजे तेज हवा चलने से एक विशाल पेड़ उखड़ कर कार के ऊपर गिर गया। इस हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। कार विकास कुशवाह की बताई गई है। घटना एसपी ऑफिस के पास की है।

सेना के जवान का एटीएम चुराने वाला गिरफ्तारः आरोपी से एक लाख का सामान और नकद बरामद

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m