कमल वर्मा, ग्वालियर। सीएम डॉ मोहन यादव का काफिला जाने के बाद दो वाहनों में टक्कर के बाद एक मेजर और तैनात पुलिसकर्मी में जमकर विवाद हो गया। पुलिस पर बदतमीजी कर मेजर के साथ मारपीट करने का परिजनों ने आरोप लगाया है।

23 अगस्त महाकाल आरती: चंदन, त्रिपुंड और ॐ अर्पित कर बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन

दरअसल घटना गोले का मंदिर MITS कॉलेज के सामने इंद्रमणि नगर चौराहा की देर रात की है। मेजर आशीष चौहान अपने बेटे को डॉक्टर से दवा दिलाकर परिवार के साथ घर लौट रहा था। तभी इनोवा कार ने टक्कर मार दी। पीछा करने के दौरान ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने मेजर की गाड़ी रोक दी। गाड़ी रोकने को लेकर विवाद हुआ। थाने में भी पूछताछ के दौरान मेजर के परिजनों और पुलिस के बीच तनातनी की स्थिति बनी। मेजर के परिजनों का कहना कि जब सेना के जवान ही सुरक्षित नहीं है तो आम आदमी सुरक्षित कैसे रह सकता है। वहीं पुलिस का आरोप है कि मेजर के द्वारा तैनात पुलिस जवान की वर्दी फाड़ दी और टीआई के साथ बदतमीजी भी की गई। पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया।

भिंड कुंवारी नदी हादसाः SDERF जवानों के परिजन को 25- 25 लाख और ग्रामीण को 5 लाख सहायता राशि मंजूर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m