कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। जिले के टेकनपुर स्थित बीएसएफ (BSF) अकादमी में घुड़सवारी चैंपियनशिप के दौरान हादसे में एक आरक्षक की मौत हो गयी। प्रैक्टिस के दौरान घोड़े के पैर की चोट से पुणे महाराष्ट्र के रहने वाले आरक्षक गंभीर घायल हो गया था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
दरअसल ग्वालियर जिले में टेकनपुर क्षेत्र स्थित सीमा सुरक्षा बल (BSF) अकादमी में यह हादसा हुआ,जहां प्रैक्टिस कर रहे एक जवान की घोड़े के पैर से चोट लगने से मौत हो गई। आनन फानन में उसे घायलवस्था में बीएसएफ के अस्पताल में ले जाया गया जहां मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जवान पुणे महाराष्ट्र का निवासी और अकादमी की हॉर्स विंग में पदस्थ था।
बता दें कि सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर में 14 से 26 नवंबर तक 41वीं अखिल भारतीय पुलिस घुड़सवारी चैंपियनशिप एवं माउंटेन पुलिस ड्यूटी मीट का आयोजन किया गया है। इसी के चलते रविवार को देर शाम टेंट पेंगीग गेम की प्रैक्टिस चल रही थी, तभी पुणे महाराष्ट्र का रहने वाले आरक्षक जीडी थोराट सुधीर पंधारी नाथ घोड़े के सामने आ गया और घोड़े का पैर उसके सिर में जा लगा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौत हो गयी।
मौत के बाद पुलिस सीमा विवाद में भी उलझी नजर आई, क्योंकि जिस जगह घटना हुई उसके कारण तीन थानों की पुलिस सीमा विवाद में उलझ गई। जिसमें पिछोर, बिलौआ और डबरा थाने की पुलिस यह तय नहीं कर पा रही थी कि किस थाना क्षेत्र में यह घटना घटित हुई है। हालांकि सीमा विवाद के बीच वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर शव का पीएम कराया गया। फिलहाल पुलिस अधीक्षक ग्वालियर के द्वारा टेकनपुर चौकी प्रभारी देवेंद्र लोधी को शव का पीएम कराने के साथ ही आगे की जांच की जिम्मेदारी दी है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें