आशुतोष तिवारी, जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल चित्रकूट वॉटरफॉल के पास बड़ा हादसा हो गया। यहां मिनी गोवा में पिकनिक मनाने पहुंचे युवकों में से एक पानी में नहाते समय डूब गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। वहीं युवक की तलाश के लिए SDRF की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया लेकिन अंधेरे की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया।


जानकारी के अनुसार, गुरुवार को 7 युवक पिकनिक मनाने मिनी गोवा पहुंचे थे। इसी दौरान 21 वर्षीय अभय नारायण सिंह, निवासी धरमपुरा, नहाने के दौरान गहरे पानी में चला गया और डूब गया। घटना की सूचना मिलते ही SDRF और जिला बाढ़ बचाव दल मौके पर पहुंचे और सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
टीम ने देर शाम तक रेस्क्यू अभियान चलाया, लेकिन तेज बहाव और अंधेरा होने के कारण युवक का पता नहीं लगाया जा सका। इसके चलते रेस्क्यू अभियान रोकना पड़ा। अब शुक्रवार सुबह से फिर से सर्चिंग अभियान शुरू किया जाएगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें