सुरेंद्र जैन, धरसींवा. जायसवाल निको स्टील फैक्ट्री में रविवार को हादसा हो गया. हादसे में एक श्रमिक की मौत हो गई. धरसींवा टीआई नरेंद्र बंछोर ने बताया कि मृतक मूल रूप से राजनादगांव निवासी केशव साहू समीप के ग्राम गिरौद में किराए के मकान में रहकर जायसवाल निको स्टील प्लांट में काम करता था.

रविवार को भी वह फैक्ट्री में रोज की तरह काम कर रहा था. वह लोको में उस लेडल को जोड़ रहा था, तभी ऑपरेटर ने लेडर बिना देखे बढ़ा दिया और भारी भरकम लोड लेडर की टक्कर से श्रमिक केशव की मौके पर ही मौत हो गई.

मौत के बाद ले गए रायपुर

घटनास्थल पर ही श्रमिक केशव की मौत के बाद उसे रायपुर के किसी अस्पताल में भेज दिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही गिरौद के उपसरपंच सिन्हा भी रायपुर पहुंचे.

जांच उपरांत होगा मामला दर्ज

टीआई नरेंद्र बंछोर ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी है. पीएम रिपोर्ट के बाद जांच में जिनकी भी लापरवाही सामने आएगी. उनके विरुद्ध मामला दर्ज किया जाएगा.

नहीं हुआ पोस्टमार्टम

घटना रविवार सुबह की थी और मौत के तत्काल बाद ही शव को रायपुर के अंबेडकर हॉस्पिटल ले जाया गया था, लेकिन मृतक का पीएम नहीं हो सका. कारण था कि मृतक के परिवार शाम को रायपुर पहुंचे, पोस्टमार्टम अब सोमवार होगा.

मृतक के पत्नी और दो छोटे बच्चे हैं 

गिरौद ग्राम पंचायत के उपसरपंच सिन्हा ने बताया कि मृतक किराए का रूम लेकर गांव में ही अपनी पत्नी के साथ रहता था. उसके दो छोटे बच्चे भी है. असमय हुई इस घटना से इस परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, जो हुआ उसे तो कोई नहीं बदल सकता. कम से कम उनकी पत्नी और बच्चों का भविष्य संवारने उन्हें उचित मुआवजा पेंशन मिल जाये. इसके लिए ग्रामीण जनप्रतिनिधि मृतक के परिजनों के साथ हैं.