लक्ष्मीकांत बंसोड़, डौंडी। भानुप्रतापपुर-कांकेर मार्ग पर बोलेरो एक छड़ से भरे ट्रक में जा घुसी. दुर्घटना में मौके पर ही बोलेरों में सवार एक लड़का और एक लड़की की मौत हो गई. घायलों को इलाज के लिए भानुप्रतापपुर रवाना किया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार, कोरर थाना क्षेत्र की घटना है. जिसमें गृह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल होने बोलेरों में चिचगांव से सात लोग गांडागोरी गांव गए थे. वापस लौटते समय कोरर भानुप्रतापुर के भानबेड़ा के पास की दुघटना घटित हो गई. बोलेरो में एक ड्राइवर को छोड़कर सभी महिलाएं थीं. दुर्घटना के बाद ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार हो गया है. दुर्घटना की सूचना मिलने के साथ ही पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई है.