अमृतांशी जोशी, प्रीत शर्मा, भोपाल/मंदसौर। मध्यप्रदेश के मंदसौर के सुवासरा में चंबल नदी में डूबे पांचों महिलाओं का शव मिल गया है। शव को निकालने रातभर नदी में सर्चिंग अभियान चलाया गया। बताया जाता है कि देर रात तक 4 महिलाओं का शव मिल चुका है, एक की तलाश जारी थी। पांचवी महिला का शव भी सुबह मिल गया। है। मंदसौर कलेक्टर गौतम सिंह ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि शामगढ़ के तोलाखेड़ी गांव में पानी में 5 लोग डूबे थे। सभी 5 लोगों के शव मिल गए है। रेस्क्यू दल का कार्य सम्पन्न हो गया है।
हादसे की खबर लगते ही भोपाल से देर रात मंत्री हरदीप सिंह डंग भी घटनास्थल पहुंचे थे। वे पूरी रात से रेस्क्यू स्थल पर मौजूद रहे और एसडीआरएफ टीम की लगातार मॉनिटरिंग करते रहे।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर घटना पर दुःख जताया है। सीएम ने लिखा कि – मंदसौर जिले की सुवासरा विधानसभा के ग्राम तोलाखेड़ी गांव के पास गांधीसागर के बैकवाटर में 7 बहनों के बहने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। परिवार धैर्य रखे, बहनों को खोजने में कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी। मैं सतत कलेक्टर, जिला प्रशासन के संपर्क में हूं। सीएम शिवराज ने सभी मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए सहायता देने की घोषणा की है।
बता दें कि रविवार शाम को मंदसौर जिले के थाना शामगढ़ चौकी चंदवासा क्षेत्रांतर्गत खेत से काम करके लौट रहे 07 लोगों जिनमें 03 बालिकाएं 03 महिलाएं एवं 01 पुरुष नदी में डूब गए थे। नदी में डूबने की सूचना पर थाना प्रभारी शामगढ़ द्वारा तत्काल गोताखोरों एवं एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। 07 लोगों में से 01 बालिका एवं 01 पुरुष को बचा लिया गया है। शेष 05 लोगों की गोताखोरों एवम एसडीआरएफ टीम के द्वारा सघन तलाशी की जा रही है। बचाये गए 2 लोगों में रानू गायरी (धनगर) पुत्री रामनारायण 15 वर्ष निवासी ग्राम तोलाखेड़ी और भेरूलाल पुत्र कांवरलाल धनगर 28 वर्ष निवासी तोलाखेड़ी है।
5 लोगों में जिनकी तलाश की जा रही है उनमें मधु धनगर 17 वर्ष, धापूबाई धनगर 35 वर्ष, राधा धनगर 16 वर्ष, प्रेमबाई धनगर 35, रसाल बाई 40 वर्ष सभी निवासी तोलाखेड़ी हैं। इनमें से 4 के शव मिल चुके हैं एक की तलाश जारी है। सभी व्यक्ति टापू पर बने खेत पर काम करने जाते थे, एवं वहां से पानी में ही पैदल वापस आ रहे थे तभी रास्ता भटककर गहरे पानी में पैर चले जाने से हादसा हो गया।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक