दिल्ली. हरियाणा में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। रोहतक-रेवाड़ी हाइवे पर घने कोहरे की वजह से एक बाद एक 50 गाड़ियां एक-दूसरे से टकराईं। इस हादसे 8 लोगों की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि झज्जर बाईपास पर आज सुबह घने कोहरे के चलते दृश्यता कम होने के कारण हादसा हुआ, जिससे कई वाहन एक-दूसरे से टकरा गए। अधिकारियों ने बताया कि पीड़ित जीप में सवार थे। झज्जर पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘कूजर जीप की ट्रक से टक्कर के बाद उसके पीछे आ रहे कई वाहन एक-दूसरे से टकरा गए। घने कोहरे के कारण वहां दृश्यता खराब थी।’
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घायल हुए आईटीबीपी के कर्मियों में से 5 की हालत गंभीर है। उन्होंने बताया कि बस जम्मू जा रहे काफिले का हिस्सा थी जो सुबह करीब आठ बजकर करीब 45 मिनट पर रामबन जिले में खूनी नाले के पास सड़क से फिसलकर एक खड्ड में गिर गई। अधिकारी ने बताया कि आईटीबीपी के एक जवान की मौत हो गई जबकि बस ड्राइवर और सहायक सहित 34 अन्य घायल हुए हैं। घायलों को रामबन के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारी ने बताया कि पेड़ों की वजह से बस खड्ड में और नीचे नहीं जा पाई। इसमें लगभग 35 लोग सवार थे।