मनेंद्र पटेल, दुर्ग. भिलाई स्टील प्लांट में कल रात हुए हादसे में घायल एक श्रमिक की मौत हो गई है. संयंत्र के सिंटरिंग प्लांट-3 का एक मजदूर तीन मंजिल ऊंचाई से जमीन पर गिर गया था. उन्हें सेक्टर-9 हॉस्पिटल के आइसीयू में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान बीती रात श्रमिक ने दम तोड़ दिया. गम्भीर चोट लगने की वजह से वह बेहोशी की हालत में पड़ा था. चोटिल हुए मजदूर को बचाने के लिए मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने मेन मेडिकल पोस्ट पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी श्रमिक को सेक्टर-9 हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया था.

मृतक श्रमिक खुर्सीपार के शहीद वीर नारायण सिंह केपीआर का रहने वाला है. 49 वर्षीय राम प्रसाद लाहरे सिंटरिंग प्लांट 3 में पाइपलाइन के कार्य में जुटा हुआ था. जीआर इंटरप्राइजेस ठेका कंपनी का मजदूर प्लेटफॉर्म पर एंगल चढ़ाते समय अनियंत्रित होकर जमीन पर गिर गया. यह रात 10 बजे के आसपास की घटना बताई जा रही है.

परिजनों और श्रमिक यूनियन की मांग पर परिजनों को 2 लाख 75 हजार की राशि और श्रमिक के परिजनों को नौकरी देने की बात प्रबन्धन ने कही है. हादसे की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो सकी है. ऊंचाई पर काम करने वाला मजदूर जमीन पर कैसे गिरा, यह बड़ा सवाल है. सेफ्टी बेल्ट लगा था या नहीं, यह भी स्पष्ट नहीं हो सका है. कहीं न कहीं कोई चूक हुई है, जिसकी वजह से यह हादसा हो गया. हादसे की खबर लगते ही उच्चाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए.