हैदराबाद। तेलंगाना स्टेट पावर जनरेशन कार्पोरेशन (TSGenco) के श्रीसैलम लेफ्ट बैंक पनबिजली संयंत्र (SLBHP) में गुरुवार को हुए हादसे में पावर प्लांट में सात कर्मचारियों सहित 9 लोगों की मौत हो गई, वहीं 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. संयंत्र में हुए हादसे में हुई मौत पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है.
कृष्णा नदी में आंध्रप्रदेश और तेलंगाना राज्य के संयुक्त सिंचाई परियोजना श्रीसैलम जलाशय के तेलंगाना क्षेत्र में जलविद्युत संयंत्र स्थित है. नाल्लामाला पर्वत श्रृंखला में दो किमी लंबे सुरंग में पनबिजली संयंत्र का निर्माण किया गया है. सुबह करीबन 10 बजे हुए हादसे में पहले पहल अधिकारियों ने 30 कर्मचारियों के संयंत्र के अंदर होने की बात कही थी, लेकिन बाद में TSGenco के आधिकारिक बयान में 17 लोगों के अंदर होने की बात कही गई.
बयान में बताया गया कि हादसे के वक्त संयंत्र के अंदर काम कर रहे लोगों में से 8 लोग घायल अवस्था में बाहर आए, वहीं 9 लोग अंदर फंसे ही रह गए, जिन्हें निकालने के साथ संयंत्र को पूरी तरह से जलने से बचाने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है. हादसे में जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई उनमें डिप्टी इंजीनियर श्रीनिवास गौडा, असिस्टेंड इंजीनियर वेंकट राव, मोहन कुमार और उज्मा फातिमा, प्लांट अटेंडेंट रामबाबू, जूनियर अटेंडेंट किरण और सुंदर कुमार शामिल है. इसके अलावा अैमरॉन बैटरी के दो कर्मचारी विनेश कुमार और महेश कुमार शामिल हैं.
बयान में बताया गया कि सभीने टनल से निकलने का प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए क्योंकि टनल में बहुत ज्यादा धुंआ था. हादसे के बाद तेलंगाना के उर्जा मंत्री जी जगदीश्वर रेड्डी, कृषि मंत्री एस निरंजन रेड्डी, TSGenco के चेयरमैन और एमडी डी प्रभाकर राव अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे.
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने सीआईडी के जरिए मामले की पूरी जांच की घोषणा की है. उन्होंने सीआईडी के एडिशनल डायरेक्टर जनरल गोविंद सिंह को जांच अधिकारी नियुक्त किया है, जो घटना की जांच कर अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी.मुख्यमंत्री ने तमाम प्रयासों के बाद भी कर्मचारियों को नहीं बचाए जा पाने पर अफसोस जताते हुए मृतक के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है.