रायपुर. राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड पर अविनाश एलिगेंस की निर्माणाधीन रेसिडेंशियल कॉप्लेक्स में आज एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें दो मजदूरों की मौत हो गई. इसकी पुष्टि कलेक्टर गौरव सिंह ने की है. रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है. यह घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र की है.

जानकारी के मुताबिक, निर्माणाधीन रेसिडेंशियल कॉप्लेक्स में छत की ढलाई चल रही थी. काम के दौरान 7वीं मंजिल से सेंट्रिंग गिरने से 11 मजदूर दब गए. इनमें से 9 को बाहर निकालकर अस्पताल भेज दिया गया, जहां दो मजदूरों की इलाज के दौरान मौत हो गई.

वहीं दो मजदूर अभी भी सेंट्रिंग के नीचे दबे हैं. पुलिस प्रशासन का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.