मथुरा। यमुना एक्सप्रेस-वे पर स्कॉर्पियो गाड़ी अचानक अनियंत्रित होने के कारण हादसे शिकार हो गई. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों के जेब से पहचान पत्र मिला है, जिसमें उनकी पहचान भारतीय सेना में लांस नायक के रूप में हुई है.
नोहझील थाना क्षेत्र के माइल स्टोन 74 के समीप यह हादसा हुआ. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस व जेपी ग्रुप के राहत बचाव दल ने देखा कि दो लोग गाड़ी में फंसे हुए हैं और खिड़की नहीं खुल पा रही है, तो गैस कटर से खिड़की काट कर दोनों को निकाला गया, तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी.
नौहझील पुलिस ने बताया कि पहचान पत्रों में उनके पद लांस नायक लिखे हुए है. मृतक प्रदीप सिंह सरदार निवासी मोहाना, ग्वालियर, मप्र व गुरुबक्श सिंह निवासी मारी कम्बोक, जिला तरनतारन, पंजाब का है. यमुना एक्सप्रेस वे की मांट टोल प्लाजा चौकी के कार्यवाहक प्रभारी पीपीएस चौहान ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सूचना देने के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गया है.