Accident News. भारतमाला राजमार्ग पर शुक्रवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ. मंदिर दर्शन के लिए जा रहे परिवार की कार अनियंत्रित होकर एक ट्रॉले से पीछे से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इस हादसे में कार चालक की मौत हो गई. वहीं पति-पत्नी और बेटी की हालत गंभीर है. यह हादसा राजस्थान के पल्लू थाना क्षेत्र में धीरदेसर की रोही के पास हुआ.

इस हादसे में नागौर के रहने वाले कार चालक मानक (40) की मौके पर ही मौत हो गई. कार में सवार नोखा निवासी राकेश (32), उनकी पत्नी शर्मिला (32) और पांच वर्षीय बेटी यशस्वी गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को तुरंत हनुमानगढ़ जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

ट्रॉला चालक वाहन समेत फरार

हादसे के बाद ट्रॉला चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मृतक के शव को पल्लू के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया है. पल्लू और पीलीबंगा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर सड़क पर यातायात बहाल कराया.

फरार ट्रॉला चालक की तलाश में जुटी पुलिस

पल्लू थानाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि हादसा रात करीब 12 बजे हुआ. परिवार नोखा (बीकानेर) से सीतो (पंजाब) के मंदिर में दर्शन के लिए जा रहा था. प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि कार चालक को तेज रफ्तार या नींद की झपकी आने के कारण यह दुर्घटना हुई. पुलिस ने फरार ट्रॉला चालक की तलाश शुरू कर दी है.