मोहाली। एयरपोर्ट रोड पर चीमा चौक के पास 2 गाड़ियों के चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई. तेज रफ्तार कार ने खड़ी कार को टक्कर मार दी. जिससे एक गाड़ी आगे जाकर बाइक सवार से टकरा गई. इस हादसे में बाइक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. लोगों ने घायल को सिविल अस्पताल फेज 6 पहुंचाया. उसकी हालत गंभीर होने पर जीएमसीएच-32 रेफर कर दिया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
इस मामले में थाना फेज-1 पुलिस ने दोनों कारों को जब्त कर लिया है मृतक के पिता हरबंस लाल ने पुलिस को बताया कि वह और उसका बेटा सुखदीप सिंह रात 10 बजे काम से छुट्टी होने के बाद अपनी बाइक पर दफ्तर दाऊं साहिब से घर लौट रहे थे. वह और रणजीत सिंह अलग बाइक पर उसके पीछे आ रहे थे. सड़क किनारे खड़ी कार के पीछे से टक्कर मार दी. इस कारण वह कार उसके बेटे की बाइक में जोर से लगी. इस कारण उनका बेटा बाइक समेत गिर गया और उसे काफी चोट लगी. इसके बाद कार चालक मौके से भाग गया. बेटे को उठाकर फेज-6 सिविल अस्पताल ले गए. वहां उसे प्राथमिक इलाज देने के बाद गंभीर हालत में जीएमसीएच-32 रेफर कर दिया गया. वहां उसका इलाज चला, लेकिन उसने दम तोड़ दिया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक