हेमंत शर्मा, इंदौर। अहमदाबाद से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं के वाहन का इंदौर में सड़क हादसा हो गया। घटना में एक की मौत हो गई। वहीं 11 लोग घायल हो गए। इन सभी को पास के अपस्ताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज किया जा रहा है।

Seoni Accident: महाकुंभ जा रही यात्री बस और एंबुलेंस की भिड़ंत, एक की मौत

इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र के भूरिटेकरी पर शनिवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हुआ। जिसमें अहमदाबाद से प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 11 लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही चंदन नगर पुलिस मौके पर पहुंची।

शासकीय नहर ही निगल डाली: नियमों को ठेंगा दिखा सहजन राइस मिल प्रबंधन ने नहर के ऊपर किया पक्का निर्माण, जिम्मेदारों को नहीं लगी भनक

जिसमें बाद घायलों को एमवाय अस्पताल भिजवाया गया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक, कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H