राजधानी में हिट एंड रन का एक बड़ा मामला सामने आया है. घटना में रसूखदार परिवार की फॉर्च्यूनर कार की चपेट में आने से बीसीसीएल में कार्यरत इंजीनियर दंपत्ति की मौत हो गई. हादसे में दंपत्ति का बेटा भी घायल हो गया. उनका इलाज कोलकाता के एक बड़े अस्पताल में चल रहा है. बच्चे की हालत भी नाजुक बताई जा रही है.

दरअसल, देश की कोयला राजधानी कहे जाने वाले झारखंड के धनबाद में हिट एंड रन का एक बड़ा मामला सामने आया है. घटना धनबाद थाना क्षेत्र के धैया इलाके में शुक्रवार रात 11-12 बजे की है. बीसीसीएल में सर्वेयर के पद पर कार्यरत राणा दास और उनकी पत्नी मानसी दास की कार दुर्घटना में मृत्यु हो गई. राणा के भाई का कहना है कि राणा अपने बेटे ऋषभ दास को देखने डॉक्टर के पास गए थे. उसके साथ उसकी पत्नी भी गई थी.

दो फॉर्च्यूनर कारों में रेस हो रही थी

राणा अपने बेटे को दिखाकर बाइक से पत्नी व बेटे के साथ घर लौट रहे थे. रास्ते में दो फॉर्च्यूनर कारों के चालक आपस में रेस लगा रहे थे. फॉर्च्यूनर कार (JH 10 CF 0045) की रफ्तार काफी तेज थी. कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. इससे पति-पत्नी और बच्चा कई फीट दूर हवा में उड़ते जमीन में जा गिरे.

राणा दास की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, मानसी को पहले इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच ले जाया गया, फिर वहां से उन्हें दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया गया. रास्ते में मानसी की मौत हो गई. इस हादसे में भाई का बेटा ऋषभ दास भी गंभीर रूप से घायल हो गया है. उनका कोलकाता के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है.

झरिया विधायक के साले की कंपनी की कार

राणा दास के भाई का कहना है कि जिस कार ने उनके भाई की बाइक को टक्कर मारी वह मैसर्स सिंह नैचुरल्स एंड प्राइवेट लिमिटेड की है, जो झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के बहनोई हर्ष सिंह के नाम पर पंजीकृत कंपनी है. इस घटना के बाद बीजेपी नेता रागिनी सिंह भी पीड़ित परिवार से मिलने अस्पताल पहुंचीं. उन्होंने परिवार को सांत्वना दी। वहीं बीसीसीएल के अधिकारियों ने राणा दास के बेटे के इलाज के लिए हर संभव मदद की बात कही है.

केस दर्ज नहीं हुआ

सामने आया है कि इस मामले में अभी तक कोई केस दर्ज नहीं हुआ है. क्षतिग्रस्त कार को थाने में रखा गया है.

पूर्णिमा नीरज सिंह कांग्रेस से विधायक

झारखंड में हुए 2019 के विधानसभा चुनाव में झरिया विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर लड़ रहीं पूर्णिमा नीरज सिंह ने बीजेपी प्रत्याशी रागिनी सिंह को हरा दिया था. सबसे हॉट सीट कोयलांचल झरिया विधानसभा सीट पर हवेली परिवार बनाम रघुकुल परिवार के बीच सियासी वर्चस्व देखने को मिला है.

2014 में संजीव सिंह इस सीट से बीजेपी के टिकट पर और नीरज सिंह कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े थे, जिसमें नीरज सिंह को हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद 2017 में नीरज सिंह की हत्या कर दी गई, संजीव सिंह फिलहाल इसी हत्याकांड में जेल में बंद है. इसलिए बीजेपी ने संजीव सिंह की पत्नी रागिनी सिंह और कांग्रेस ने नीरज सिंह की पत्नी पूर्णिमा सिंह को मैदान में उतारा है. पूर्णिमा नीरज सिंह चुनाव जीत गई थीं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus