जीरा। पंजाब के जिला फिरोजपुर के जीरा में कटारिया पेट्रोल पंप के नजदीक एक दर्दनाक हादसा हुआ. मोटरसाइकिल और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है. बताया जा रहा है कि यह हादसा ट्रक चालक की लापरवाही के कारण हुआ है. यह घटना कल मक्खू थाना क्षेत्र में घटी.
मक्खू थाने के सहायक इंस्पेक्टर गुरप्रताप सिंह ने पुलिस को दिए बयान में शिकायतकर्ता तीर्थ सिंह पुत्र दविंदर सिंह निवासी गांव जानिया ने बताया कि वह और उसके चाचा के बेटा प्रभजोत सिंह पुत्र सुरिन्द्र सिंह जब बीते दिन मोटरसाइकिल स्प्लेंडर नंबर पीबी-08-3660 पर सवार होकर बाबा बुड्ढा साहिब से माथा टेककर वापिस आ रहे थे तो कटारिया पेट्रोल पंप मक्खू के नजदीक ट्रक नंबर पीबी-10-एचसी-6735 के अज्ञात चालक ने उनके मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी.
टक्कर के कारण मोटर चालक गाड़ी नहीं संभाल पाया और गिर गया, जिससे ट्रक का टायर प्रभजोत सिंह के सिर से गुजरने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मामलें की जांच कर रहे गुरप्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस ने उक्त मामले में ट्रक चालक पर मामला दर्ज कर लिया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक