उत्तराखंड के राजाजी टाइगर रिजर्व में टेस्टिंग के दौरान बेंगलुरु स्थित स्टार्टअप Pravaig की इलेक्ट्रिक SUV दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें चार लोगों की जान चली गई. हरिद्वार के नजदीक इस इलेक्ट्रिक ऑल-टेरेन व्हीकल का ट्रायल रन हो रहा था, जिस दौरान वाहन में दो फॉरेस्ट रेंजरों सहित चार लोगों की जान चली गई. साथ ही एक महिला वार्डन फिलहाल लापता है. बताया गया है कि दुर्घटना तब हुई जब बेहद उबड़-खाबड़ ऑफ-रोड इलाके में इस इलेक्ट्रिक व्हीकल को 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया जा रहा था और अचानक वाहन का टायर फट गया.

बंगलूरू की कंपनी प्रवैग डायनामिक्स ने एक प्रेस स्टेटमेंट में दुख जताया है और दुर्घटना के लिए गहरा शोक व्यक्त किया है. यह हादसा वाहन के प्रदर्शन के दौरान हुआ था. हालांकि, चालक अशबिन बिजू, जो एक बीई मेकेनिकल इंजीनियर हैं, ने एक अलग बयान में कहा कि वन अधिकारियों ने उन्हें ओवरलोडिंग और ट्रायल के दौरान तेज रफ्तार से चलने के लिए मजबूर किया था. उन्होंने बताया कि ट्रायल के दौरान वे न तो नशे में थे और न ही थके हुए थे. Read More – नन्हीं परी को संभालते नजर आई Rubina Dilaik, एक्ट्रेस ने बॉडीकॉन हाई-स्लिट ड्रेस में दिखाया अपना फिगर …

उत्तराखंड के वन विभाग द्वारा अनुमोदित पहला टेस्ट ड्राइव सोमवार की सुबह बिना किसी घटना के हुआ था. लेकिन दोपहर में प्रदर्शन के दूसरे दौर में, वन अधिकारियों ने उन्हें 9 लोगों (ड्राइवर सहित कुल 10) को ले जाने के लिए मजबूर किया, जबकि बैठने की क्षमता आठ (ड्राइवर सहित) थी.

ये है मामला

8 जनवरी को ऋषिकेश-हरिद्वार चीला मार्ग पर वन विभाग का इलेक्ट्रिक व्हीकल का ट्रायल लिया जा रहा था. इस दौरान व्हीकल का टायर फट गया और वाहन पेड़ से टकराकर पलट गया. हादसे में 2 रेंजर्स समेत 4 लोगों की मौत हो गई. जबकि 5 लोग घायल हुए. वहीं राजा जी नेशनल पार्क चीला की वार्डन अभी भी लापता है, जिनकी तलाश जारी है. Read More – जल्द वेब सीरीज में नजर आएंगे किंग खान के बेटे Aryan Khan, शाहरुख के जीवन पर बनेगी सीरीज …

जांच में लापरवाही आई सामने

हादसे की जांच में सामने आया कि वाहन में क्षमता से अधिक लोगों बैठाए गए थे. जबकि हादसे के दौरान वाहन की स्पीड भी काफी अधिक थी. हादसे में पीएमओ उपसचिव मंगेश घिल्डियाल के भाई रेंज अधिकारी शैलेश घिल्डियाल, उप वन क्षेत्राधिकारी प्रमोद ध्यानी, वन कर्मचारी सैफ अली खान और अक्षा ग्रुप दिल्ली कुलराज सिंह की मौत हुई है. जबकि राजा जी नेशनल पार्क चीला की वार्डन आलोकी देवी अभी भी लापता है.