जयपुर. कई कई बार ऐसे हादसे हो जाते हैं जो किसी के लिए परेशानी का सबब बन जाते हैं तो किसी के लिए बड़े काम के हादसे होते हैं. ऐसा ही एक हादसा राजस्थान के किशनगढ़ जिले में हुआ जो कि पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है.
राजस्थान के किशनगढ़ में टोल प्लाजा के पास एक ट्रक का एक्सीडेंट हो गया. तेज रफ्तार ट्रक असंतुलित होने से टोल प्लाजा में जा घुसा. जिसके चलते वह पलट गया. ट्रक में सवार दो लोगों को चोटें भी आई. खास बात ये रही कि ट्रक बीयर की बोतलें लेकर जा रहा था औऱ इस एक्सीडेंट में ट्रक में रखी सारी बीयर की बोतलें सड़क पर आ गई.
बीयर की कई बोतलें टूट गई. जिससे सड़क पर बीयर की नदी बह निकली. घटना की जानकारी होते ही आसपास के शराबियों की मौज हो गई. जो जहां, जिस हाल में था. किशनगढ़ के टोल प्लाजा की तरफ दौड़ पड़ा औऱ शराबियों ने जमकर बीयर की बोतलें लूटी.
भले ही इस हादसे में दो लोग बुरी तरह से घायल हो गए हों लेकिन शराबियों के लिए जैसे आज का दिन किसी उत्सव जैसा था. उन्होंने पहले तो जमकर वहीं शराब पी औऱ फिर जितनी बीयर की बोतलें लूट सकते थे अपने घर लूटकर ले गए. ये घटना न सिर्फ इलाके में बल्कि पूरे देश में चर्चा का विषय बन गई है.